तिवारी क्रस्टक्र्सन द्वारा समाजसेवियों को दीपावली उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
त्यौहारो पर खुशी बांटने से मिलता है आत्मीय सुख:-के एस तिवारी
करछना,प्रयागराज/- त्यौहार हमारे जीवन में एक अलग तरह की खुशी व पहचान लेकर आते है।जिसमे खुशियों को बांटने से आत्मीय सुखद क्षण का आभास होता है।उक्त बातें प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर करछना शिव मंदिर तिराहे पर स्थित तिवारी क्रस्टक्र्सन के मैनेजिंग डायरेक्टर के एस तिवारी द्वारा उपहार वितरण समारोह के दौरान कहा गया।जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिकारी-कर्मचारियों समेत समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों में देवी शंकर तिवारी, विजय कुमार यादव,एसपी मिश्रा, नरेंद्र कुमार यादव (बड़े बाबू),मुकेश यादव,अनवर,नीरज (सुपरवाईजर)राजा तिवारी,पुनीत मिश्रा,सचिन तिवारी,आकाश तिवारी,जय पाल यादव,चिंतामणि शुक्ल (अध्यक्ष बार एसोसिएशन करछना)हरेकृष्ण यादव,भगाई सिंह,अजय कुमार द्विवेदी (लिगल एडवाइजर),राजीव मिश्रा, विजय मिश्रा,बबलू जेसीबी,ज्ञान बीडीसी,विनोद द्विवेदी आदि को उपहार वितरित किया गया।