Friday, October 18Ujala LIve News
Shadow

मनोज गुप्ता ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया

Ujala Live

 

मनोज गुप्ता ने संगीतमय सुंदरकांड एवं भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया

श्री हनुमत जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिर चक माधो सिंह लेन एवं त्रिपोलिया स्थित बाल रूप हनुमान मंदिर में हुए विविध कार्यक्रम

प्रयागराज.श्री हनुमत जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के प्रसिद्ध गायक मनोज गुप्ता ने मारवाड़ी अग्रवाल धर्मार्थ समिति द्वारा संचालित श्री हनुमान मंदिर चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड एवं त्रिपोलिया स्थित बालरूप श्री हनुमान मंदिर में अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मनोज गुप्ता ने मुख्य यजमान अजय केसरवानी के संयोजन में चक माधोसिंह लेन में संगीतमय सुंदरकांड के पश्चात भजनों से तत्पश्चात त्रिपौलिया स्थित बालरूप हनुमान मंदिर में नीरज पाठक के नेतृत्व में तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के तत्वावधान में आयोजित भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को भजनों की गंगा में गोते लगवाते रहे।
उन्होंने अपने भजनों की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुए “हे दुख भंजन मारुति नंदन”, “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे”, “तेरे प्रभु जानते हैं बात घट घट की”, “सांसों की माला पे सिमरु मैं सीताराम”, “सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं” सहित तीन दर्जन भजनों से लगभग 3:30 घंटे तक उपस्थित श्रद्धालु श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर करते रहे l
भजनों में लक्ष्मी गुप्ता ने एवं वाद्य यंत्रों में सिंथेसाइजर पर अंबर गुप्ता, ऑक्टोपैड पर प्रशांत भट्ट एवं ढोलक पर सूर्या भट्ट ने एवं कोरस में गुड्डू त्रिपाठी ने साथ देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।


दोनों कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश गण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, महापौर गणेश केसरवानी, भरत जी अग्रवाल (एसी) ,राम प्रसाद अग्रवाल (मन्नू भैया) ,अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल (सर्राफ), अजय अग्रवाल किशोर पाठक, आशीष श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा, अजय केसरवानी,दिलीप चौधरी, अजय श्रीवास्तव, पंडित पीयूष त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, शांतनु भार्गव, नवरत्न कत्याल एवं दीपू साहू सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें