भक्तों ने काँची कामकोटि के शंकराचार्य शंकर विजेंद्र सरस्वती जी महाराज का नागरिक अभिनंदन किया
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
तीर्थराज प्रयागराज में हुआ काँची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजेंद्र सरस्वती जी महाराज का नागरिक अभिनंन्दन किया गया।
शंकर विमान मंडपम के सभागार में हुए इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों के साथ सनातन धर्मावलंबियों की भारी सांख्य रही।
शंकराचार्य के नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली ग जिसमें नगर वासियों ने शंकराचार्य का दर्शन किया तथा उनको पुष्प और मलायें अर्पित की। यह शोभायात्रा पूर्व मंत्री अशोक वाजपेई के मिंटो पार्क स्थित पारेरहाट आवास से राजर्षि टंडन मंडपम तक निकाली गई।शोभायात्रा में सनातनियों ने जय घोष के साथ शंकराचार्य का अभिवादन किया।
शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद शंकर विमान मंडपम के प्रेक्षागृह में पहुंची जहाँ गुलाब की पंखुड़ियों से शंकराचार्य का स्वागत किया गया।इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजकन गायक मनोज गुप्ता ने सुंदर भजन प्रस्तुत किये।इसके बाद 101 किलो की दिव्य पुष्प हार से शंकराचार्य महाराज का नागरिक अभिनंदन किया गया ।
अभिनंदन करने वालों में उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व मंत्री राकेशधर त्रिपाठी , महापौर गणेश केसरवानी, मधु चकहा, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, राकेश शुक्ला,
योगेश शुक्ला, डॉ 0लक्ष्मी शंकर ओझा,पूर्व विधायक दीपक पटेल,सिरसा विद्यालय के प्राचार्य शिव प्रकाश पाठक ,नाथ पंथ के विद्वान डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, सीएमपी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सुनील द्विवेदी, ज्योतिषाचार्य अश्विनी द्विवेदी,इलेक्ट्रो होमियोपैथी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0प्रमोद शुक्ला,वरिष्ठ पार्षद और समाजसेवी आलोक शंकर मिश्रा,पार्षद किरन जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, राम जी केसरवानी, पदुम जायसवाल,बृजेन्द्र वाजपेयी सहित सैकड़ो लोगों ने शंकराचार्य महाराज का अभिनंदन किया।