पुलिस की ऑक्टोपस टीम को मिली बड़ी कामयाबी मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी नफ़ीस बिरयानी गिरफ्तार
प्रयागराज।
उमेश पाल हत्याकांड का वांछित अपराधी और 50 हज़ार के इनामी नफ़ीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस को सटीक सूचना मिली कि नफ़ीस प्रयागराज अपने खुल्दाबाद वाले घर पर आ रहा है। प्रतापगढ़ और प्रयागराज के बॉर्डर के पास पुलिस ने चेकिंग लगाई तो नफ़ीस और उसके एक साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में नफ़ीस के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने नफ़ीस को तो पकड़ लिया लेकिन उसका साथी वहां से जंगल की तरफ भाग गया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।