Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

रेप पीड़िता के हत्यारों से हुई पुलिस की मुठभेड़,एक आरोपी के दोनों पैर में लगी गोली

रेप पीड़िता के हत्यारों से हुई पुलिस की मुठभेड़,एक आरोपी के दोनों पैर में लगी गोली

 


कौशाम्बी।रेप पीड़िता के हत्यारों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।मुखबिर से सूचना मिलने के बाद एसओजी और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इलाके को घेरा उसके बाद पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई।मुख्य आरोपी अशोक के दोनों पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लग गई।मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।थाना महेवाघाट के तराई इलाके में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इलाके को घेरकर आत्म समर्पण के लिए आरोपियों को कहा तो
आरोपियों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने भी हत्यारों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें मुख्य
आरोपी अशोक कुमार के दोनों पैर में गोली लग गई।
जख़्मी हालत में आरोपी कक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।
रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी।पुलिस ने मौके से कुल्हाड़ी भी बरामद की है।
आरोपी अशोक, पवन, प्रभु, लोकचंद पर केस ये केस दर्ज हैं।
महेवाघाट थाना इलाके में आरोपियों से ये मुठभेड़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *