Thursday, September 19Ujala LIve News
Shadow

*मंडल के प्रयागराज संगम में पूर्ण व्यवस्थित सिक लाइन का प्रारंभ*

Ujala Live
  • *मंडल के प्रयागराज संगम में पूर्ण व्यवस्थित सिक लाइन का प्रारंभ*

*वाराणसी एवम प्रयागराज संगम के यात्री कोचों के अनुरक्षण तथा रखरखाव का कार्य किया जाएगा।*

सुगम यात्री यातायात,संरक्षित तथा समयबद्ध रेल परिचालन की दिशा में प्रतिबद्ध उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल नित्यप्रति इस दिशा में अनेक प्रकार के कार्यकलापों को संचालित कार्य रहता है एवम इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक,श्री सुरेश कुमार सपरा के कुशल दिशा निर्देशन में मंडल के प्रयागराज संगम में अनुरक्षण संबंधी समस्त व्यवस्थाओं से युक्त मंडल की दूसरी सिक लाइन का प्रारंभ किया गया।ज्ञात हो कि मंडल की पहली सिक लाइन लखनऊ में स्थित है जिसमें यात्री कोचों के अनुरक्षण,रखरखाव,मरम्मत, इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग (IOH प्रत्येक 09 माह में अपेक्षित)एवम पीरियाडिकल ओवरहॉलिंग (POH प्रत्येक 18 माह में अपेक्षित) का कार्य किया जाता है,ताकि यात्री कोचों की गुणवत्ता यथावत रखते हुए उनकी क्षमताओं में वृद्धि की जा सके एवम इन कोचों को पूर्ण संरक्षा एवम सुरक्षा के साथ संचालित किया जा सके।इसी कार्य की अगली कड़ी के रूप में प्रयागराज संगम में स्थापित इस दूसरी सिक लाइन में भी दिनांक 13.05.22 को प्रथम यात्री कोच संख्या NR/GS/061015/C के अनुरक्षण एवम रखरखाव का कार्य कुशलतापूर्वक पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न किया गया।इस दूसरी सिक लाइन के द्वारा जहां एक ओर प्रयागराज संगम तथा वाराणसी के यात्री कोचों के नियमित अनुरक्षण तथा रखरखाव का कार्य सुगमतापूर्वक यथासमय संपन्न किया जा सकेगा वहीं अतिरिक्त शंटिंग पर विराम लगाते हुए समय एवम ऊर्जा की बचत भी की जा सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें