तिवारीपुर के दंगल में विजेताओं और सम्मानित व्यक्तियों को शगुन प्रयाग गौरव से सम्मानित किया गया

दंगल में नरेन्द्र बने चैंपियन,सोरांव के रहबर को पराजित कर जीता दंगल, जमाया साइकिल पर कब्जा
प्रतापगढ़। रानीगंज के तिवारीपुर गांव में आयोजित दंगल में प्रतापगढ़ के नरेन्द्र ने चैंपियन का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में उन्होंने सोरांव के रहबर को पराजित कर साइकिल पर कब्जा जमा लिया।

कार्यक्रम के अतिथियों उप जिलाधिकारी रानीगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी और इन्स्पेक्टर रानीगंज आदित्य कुमार सिंह ने विजेता और उप विजेता को, शगुन गौरव सम्मान अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गयाl
