सेंट जॉन चर्च प्रयागराज, में सन्डे स्कूल क्रिसमस ट्री का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सेंट जॉन चर्च, सीएनआई, जो प्रयागराज जंक्शन के पास डॉ काटजू रोड पर स्थित है, आज चर्च के संडे स्कूल के बच्चो के लिए क्रिसमस ट्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चो द्वारा येसु मसीह के जन्म को नाट्य रूप में प्रदर्शित किया गया साथ ही साथ बच्चों द्वारा क्रिसमस के गीत एवम् अन्य बड़े ही मनमोहक गीत तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
क्रिसमस ट्री के अवसर पर हर साल की तरह सैंटा क्लॉज ने समस्त बच्चो को ढेर सारे उपहार बांटे ।इस अवसर पर सन्डे स्कूल की सुप्रीटेंडेंट श्रीमती सिल्विया प्रसाद ने समस्त बच्चो के अविभावको, श्रीमती रेचल एलिस नाथ ( सन्डे स्कूल टीचर), श्रीमती स्वाति प्रसाद, श्री विक्टर नाथ (ले रीडर), श्री विमल प्रसाद, श्री धीरज सिंह, श्री प्रिंस बोलंड, पासवान एवम् पस्तोरते कमिटी के सदस्यों का विशेष रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु किए गए सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।