उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स जागरूकता साइकिल रैली हुई आयोजित
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय द्वारा जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन 72 स्काउट गाइड रोवर एवं रेंजर के साथ स्काउट गाइड लीडर के संरक्षण में आयोजित किया गया।
यह रैली स्पंदन क्लब रेल गांव सूबेदारगंज से प्रारंभ होकर संगम गंगा किनारे तक की गई।
रैली का शुभारंभ वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं राज्य मुख्य आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स दिलीप कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
साइकिल रैली के आरंभ समय में राज्य आयुक्त गाइड मनीषा गोयल, सहायक राज्य सचिव संतोष बाजपेई, मुख्यालय कमिश्नर एस के उपाध्यक्ष साथ में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रविकांत शर्मा, राज्य संगठन आयुक्त गाइड मंजू जोशी उपस्थित रहे।
साइकिल रैली का पहला पड़ाव सिविल लाइन गिरजाघर में किया गया जलपान कराया गया तथा स्वच्छता के ऊपर जागरूकता नारे स्काउट गाइड सदस्य द्वारा लगाए गए।
दूसरा पड़ाव सिविल लाइन हनुमान मंदिर लव पॉइंट के पास में किया गया जिसमें बच्चों को जलपान कराया गया और वहां भी स्वच्छता के ऊपर जागरूकता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
तीसरा और लास्ट पड़ाव लेते हुए हनुमान मंदिर संगम किनारे मैदान में हुआ। वहां पर संजीत सिंह एवं नूरी सिद्दीकी एवं उनकी टीम के माध्यम से भव्य व्यवस्था की गई।
इसी बीच मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे दिलीप कुमार सिंह का आगमन हुआ साथ ही आदेश कुमार मिश्रा मुख्यालय कमिश्नर एवं रेखा मिश्रा मुख्यालय कमिश्नर का आगमन हुआ।
मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अन्य और भी अतिथि उपस्थित हुए।
सभी अतिथि गणों एवं मुख्य अतिथि का संगम किनारे स्कार्फ पहनकर स्वागत किया गया।
स्वागत करने के उपरांत किले के आसपास की जगह की गंदगी को साफ करने का कार्य किया गया।
स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा भव्य नुक्कड़ नाटक का आयोजन मुख्य अतिथि एवं अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें वहां और भी सदस्यों ने गौर किया और नुक्कड़ नाटक नमामि गंगे की थीम पर आधारित था जो की सीख देता है की हम गंदगी ना तो फैलाई और ना ही फैलने दें।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि का आशीष बच्चन एवं सहायक राज्य सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तत्पश्चात सभी सदस्य अपनी-अपनी साइकिल से राज्य प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज की ओर प्रस्थान किया और साइकिल रैली का समापन किया गया।