माह कुम्भ 2025 की तैयारियों के रूप में होगा माघ मेला
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले को इस वर्ष महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर देखा जा रहा है।इसी की समीक्षा करने संगम नगरी पहुंचे योगी आदित्यनाथ,संगम में गंगा पूजन करने के बाद,मेले की समीक्षा बैठक की और बताया कि 100 किलोमीटर के छेत्र फल में ये मेला बसाया जाएगा।पानी की 200 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछा दी गई है।इस वर्ष मेले को विशेष रूप से सजाया जाएगा ताकि कुम्भ मेले की तैयारियों को इस मेले में किया जा सके।
दिव्य,भव्य और स्वक्ष माघ मेले का होगा आयोजन-योगी आदित्यनाथ
कुम्भ नगरी प्रयागराज पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने माघ मेले की सकुशल सम्पन्नता के लिए माता गंगा की विधिवत पूजा की।इस पूजन में मंत्री नंदी,स्वतंत्र देव सिंह,जितिन प्रसाद शहर के पहले नागरिक मेयर गणेश केसरवानी सहित मेले के अधिकारी मौजूद रहे।इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय समय से 2 घंटे देरी से पुलिस लाइन पहुंचे।
मुख्यमंत्री के पहुंचने के पहले पुलिस लाइन के ग्राउंड में कुत्तों की फौज आ गई।इसके बाद सुरक्षा के लिए लगे पुलिस कर्मियों ने कुत्तों को भगाया।पुलिस लाइंस में मुख्यमंत्री का स्वागत मेयर गणेश केसरवानी, सतुआ बाबा,जिलाधिकारी नवीन सिंह चहल के साथ अधिकारी और नेता मौजूद रहे।
बड़े हनुमान के दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज से भी की मुलाकात
योगी आदित्यनाथ बड़े हनुमान मंदिर में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया। इसके बाद बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज से भी चर्चा की। उन्होंने महाकुंभ के लिए बन रहे हनुमान मंदिर कोरिडोर को लेकर विस्तृत जानकारी ली।
मंदिर पहुंचने पर बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बड़े हनुमान के दर्शन के साथ-साथ पूजन-अर्चन भी किया। इसके बाद महंत बलबीर गिरी जी महाराज के साथ बातचीत करते हुए कोरिडोर के बारे में अपडेट लिया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 के लिए आगामी माघ मेला ट्रायल होगा।कल्पवासियों, संतों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वहीं महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने कहा कि अयोध्या मंदिर में प्राठ प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रयागराज से ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे।