Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

कटका पहुंचे कैबिनेट मंत्री हुआ जोरदार स्वागत,संजय निषाद ने 13 जनवरी को शक्ति दिखाने की अपील की

Ujala Live

कटका पहुंचे कैबिनेट मंत्री हुआ जोरदार स्वागत,संजय निषाद ने 13 जनवरी को शक्ति दिखाने की अपील की

रिपोर्ट-अभय सिंह

करछना,प्रयागराज/-विधानसभा क्षेत्र के कटका बाजार में बुधवार को संवैधानिक मछुआ एससी आरक्षण जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित सभा में धोखेबाजों का पर्दाफाश किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में निषाद पार्टी के सुप्रीमो व मत्स्य कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद मौजूद रहे। वही कार्यकर्ताओं की ओर से उनका फूल मालाओं से से स्वागत व अभिनंदन किया गया। साथ ही साथ जय निषाद के जयकारों की लोगों की ओर से हुंकार भी भरी गई।

उन्होंने आगामी 13 जनवरी को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर रैली मैदान में निषाद पार्टी द्वारा आयोजित महाजनसभा में मछुआ समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मछुआ समाज के लोगो से लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने मछुआ आरक्षण के मामले पर मछुआ समाज को गुमराह करने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार आती है । तो मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एससी से निकालकर पिछड़ी में डाल दिया जाता है । और जब समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो पिछड़ी से निकालकर अनुसूचित में डाल दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की तर्ज पर शिल्पकार जाति नहीं जातियों का समूह है। सरकार द्वारा नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश राज्य में भी मझवार जाति नहीं जातियों का समूह है। नोटिफिकेशन जारी किया जाना था किंतु पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने मछुआ समाज की सभी उपजातियां को पिछड़ी जाति में बताकर अनुसूचित में डालने का काम किया। जिससे आरक्षण का मुद्दा और उलझ गया है। उन्होंने बताया कि आजादी से पूर्व और आजादी के बाद भी उत्तर प्रदेश राज्य में मछुआ समाज की सभी उपजातियां की गिनती मझवार और तुरैहा में कराई जाती रही हैं । किंतु पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के दोहन के लिए बिना संसद में संशोधन के बिना मछुआ समाज की सभी उपजातियो को अनुसूचित से निकलकर पिछड़े में डाल दिया। और पूर्व की सरकारों द्वारा इस मुद्दे पर केवल वोट बैंक को राजनीति की गई है। और कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया को मछुआ आरक्षण के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई थी। आर जी आई ने पत्र के उत्तर में कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य में केवट, मल्लाह, बिंद समेत 17 जातियां मछुआ समाज की उपजातियां है।कहा की मछुआ समाज को कभी मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ नही मिला है। पूर्व की सरकारों की ओर से मछुआ समाज को योजनाओ से वंचित रखा गया है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड(मत्स्य पालन क्षेत्र में), निषाद राज बोट योजना, मछुआ कल्याण कोष, प्रधानमंत्री मछुआ बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे मछुआ समाज को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर,संजय शुक्ल ,प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र निषाद, राम टहल, कैलाश चौधरी,मैना लाल प्रधान , रूपेश प्रधान , मनोरंजन प्रधान,फतेहबहादुर, सुशील, पप्पू गौतम, रामा,सुभाष,विजय, विशाल साहनी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें