पहली जनवरी को खानम आर्ट गैलरी में 10 दिवस कला मेले का उद्घाटन गैलरी की निर्देशिका डॉक्टर ज़ाहेदा खानम ने किया
शरीर पर महंगे और सुंदर कपड़े पहन लेने से सौंदर्य की प्राप्ति नहीं होती वास्तविक सौंदर्य तो हमारे अंदर मौजूद होता है, जब वह हमें दिखाई देने लगे तब आनंद की प्राप्ति होती है।
आर्ट गैलरी हमारी वास्तविक सौंदर्य अनुभूति की प्राप्ति का वास्तविक स्रोत है।
हस्तशिल्प मेला खानम आर्ट गैलरी में आज हुआ भव्य उद्घाटन
खानम आर्ट गैलरी की डायरेक्टर डा जाहिदा खानम ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन।
इस मेले में की खास बात यह है की जो भी सामान लगाए गए हैं यह सारे सामान हाथ के बने हुए हैं इसमें किसी भी प्रकार का मशीनरी काम नहीं हुआ है इसके माध्यम से बच्चिया अपने जीविकापार्जन भी हो यह मेल 10 दिन के लिए लगाया गया है खानम आर्ट गैलरी के माध्यम से उनकी प्रतिभा को उभरने का कार्य कर रही है।राष्ट्रीय कलाकार डा जाहिदा खानम के द्वारा खानम आर्ट गैलरी में इससे पहले भी कई तरह के इवेंट करवाए जा चुके हैं और कई नामी गायनामि हस्तियों ने उनकी आर्ट गैलरी में कल मेले में भाग भी लिया है अभी हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में ईरान के दूतावास कार्यालय से भी वहां के कर्मचारियों ने खाना मार्ट गैलरी में शिरकत की थी और गैलरी में लगी कलाकृतियों को खूब साराहा भी गया था।