एक जिला एक इनक्यूबेशन सेंटर : रितेश सक्सेना
एकेटीयू एवं एलडीसी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।
वेबीनार का विषय था , ”रोल एंड इंपोर्टेंस ऑफ़ इनक्यूबेशन सेंटर इन द डेवलपमेंट ऑफ़ ए नेशन”।
आज वेबीनार में डॉक्टर एपीजे टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के इन्नोवेशन हब के मैनेजर रितेश सक्सेना एवं स्टार्टअप मेंटर डॉ रामकुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से इनक्यूबेशन सेंटर से होने वाले लाभ के बारे में एवं देश की प्रगति किस प्रकार होगी, इस विषय पर विस्तृत चर्चा किया।
वेबीनार के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री रत्नेश दीक्षित ने चीफ गेस्ट रितेश सक्सेना एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर रामकुमार मिश्र का स्वागत किया एवं संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर स्वतंत्र पोरवाल ने रितेश सक्सेना के बारे में बताया। संस्था के चेयरमैन संजय गुप्ता के दिशा निर्देशन में वेबीनार प्रारंभ हुआ।
वेबीनार की शुरुआत में रितेश सक्सेना ने बताया कि आपने 20 वर्षों से अधिक इंडिया और इंटरनेशनल मार्केट में काम किया है। वर्तमान में इन्नोवेशन हब उत्तर प्रदेश में मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं, इसी दिशा में इनक्यूबेशन सेंटर के क्षेत्र में भी काम किया जा रहे है , उत्तर प्रदेश के टेक्निकल इंजीनियरिंग संस्थानों को इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
एक जिले में एक इनक्यूबेशन सेंटर को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, उन्होंने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से इसको विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने स्टार्टअप इनक्यूबेशन इकोसिस्टम के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक इसकी चर्चा की।
इसी क्रम में की डॉक्टर आरके मिश्रा ने विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार इनक्यूबेशन सेंटर के द्वारा टेक्निकल छात्र अपना स्टार्टअप ओपन कर सकते हैं एवं उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।
वेबीनार में बीटेक, डिप्लोमा, आईटीआई, बीबीए, बीसीए, एमबीए के सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे एवं विभिन्न डिपार्टमेंट के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं, डिपार्टमेंट हेड भी उपस्थित रहे। एमबीए डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर सुधांशु, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के हेड हिमांशु, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के हेड हरिशंकर सिंह, एवं विभिन्न डिपार्टमेंट के अध्यापक पद्माकर त्रिपाठी, शिप्रा तिवारी शिवम जायसवाल, मयंक तिवारी, मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रशांत शुक्ला, संस्था के रजिस्ट्रार राजनमणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ नैनिष मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने संस्था के चेयरमैन संजय गुप्ता के द्वारा कराए जा रहे इस प्रकार के प्रोग्राम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं वक्ता एवं आए हुए पार्टिसिपेंट्स का भी धन्यवाद दिया।