करेली पुलिस के लिए चुनौती बने चोर,शादी के सुने घर में की लाखों की चोरी

रिपोर्ट-आलोक मालवीय
प्रयागराज।घर में बेटी की शादी की खुशी उस वक्त काफूर हो गई जब दुल्हन की बिदाई हो रही थी।करेली थानांतर्गत हड्डी गोदाम के पास रहने वाले बड़े व्यापारी शहबाज के बहन की शादी करेली के गेस्ट हाउस में थी शादी सही सलामत निपट गई।

उसी दौरान लड़की के घर वालो ने बारातियों को देने के लिए कुछ सामान घर से मंगाया जिसे लेने दुल्हन का भाई शाहबाज घर पर गए।घर के बाहर देखा तो बाहर का गेट खुला था।उसके बाद वह जल्दी से अपने कमरे में पहुंचे तो देखा वहां कई नोट बिखरे पड़े थे।हाइड्रोलिक बेड खुला हुआ था।लोहे की अलमारी खुली हुई थी।चोरी में साढ़े तरह लाख रुपयों पर हाँथ साफ कर दिया।

बदहवाश शाहबाज ने देखा घर की छत का दरवाजा भी खुला था।वह दौड़ कर बगल के घर में गए उनसे पूँछ तांछ की लेकिन कोई सुराग नही लगा।शाहबाज के रिश्तेदार मो0अनवर रजा क़ादरी भी मौके पर पहुंचे और इस बड़ी चोरी को देखकर हैरान रह गए।घटना के बाद से करेली पुलिस हरकत में आई।

करेली इन्स्पेक्टर अमरनाथ राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मोआइन किया।इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की गहन जांच के लिए फिंगर प्रिंट स्पर्ट टीम को बुलाया गया है।साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

