कोनिया को मिलेगी पक्के पुल की सौगात:सांसद रमेश चंद्र बिंद
रिपोर्ट राजेश तिवारी
भदोही।
सांसद रमेशचंद बिंद ने कहा कि भदोही जिले के सबसे. ज्यादा क्षेत्रफल और सैकड़ों ग्राम पंचायतों का भागीदार बनें कोनिया को भी पक्के पुल की सौगात मिलकर रहेंगी। प्रथम कड़ी में प्रदेश सरकार ने रामपुर गंगा घाट को प्राथमिकता देकर विकास कड़ी में जो आयाम दिया है उसी तरह कोनिया स्थित धनतुलसी डेंगूरपुर घाट पर पक्के पुल का सपना साकार करते हुए लोग मिर्जापुर, प्रयागराज समेत अंतर प्रांतीय क्षेत्रों की राह आसान करने में सफल होंगे। बड़ी परियोजनाएं को गति देने में सरकार भी अपनी परिधियों पर विचार करती है। आने वाला समय कोनिया के विकास की रेखा तय करने में देर नहीं लगेगा।
सप्ताह पूर्व कोनिया मांगे पक्का पुल,पुल नहीं तो वोट की आवाज पर सांसद रमेश चंद्र बिंद ने स्पष्ट किया कि यह सब विपक्ष की चाल है लेकिन जिस इंडिया गठबंधन के कंधे का सहारा लेकर अनाप-शनाप वाली हरकत दिखाई जा रही है वह बेकार रहेंगी। क्यों कि एनडीए हैट्रिक लगाकर केंद्र की कमान संभालेंगी। सेमराध भी पांटून पुल से आच्छादित होकर गंगा को आर-पार कराने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।