Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

सभी राजनीतिक दलों की टक्कर सिर्फ ससजपा सेःविभूति


सभी राजनीतिक दलों की टक्कर सिर्फ ससजपा सेःविभूति

रिपोर्ट अब्दुल वाहिद

 

भदोई।सर्व समाज जनहित पार्टी का अभिनंदन समारोह शनिवार को केंद्रीय कार्यालय घूरीपुर में संपन्न हुआ। राष्टीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों का टक्कर सिर्फ सर्व समाज जनहित पार्टी से है। पार्टी जनहित और संघर्षशील मुददों पर इस बार पूरी मजबूती के साथ प्रदेश की लोकसभा सीटों पर उतरेगी।

उन्होंने रेखा बिंद को जिला प्रभारीर, महेशचंद बिंद को प्रदेश अध्यक्ष, अभया सिंह पटेल को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव, सुरेश सिंह राष्टीय सलाहकार, धनेश पंडा राष्टीय महासचिव, रतन श्रीवास्तव राष्टीय प्रवक्ता, सिंटू शुक्ला जिलाध्यक्ष, कैशर खां राष्टीय सचिव, घनश्याम कौशल को गोपीगंज नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। कन्हैयालाल पासी 78 लोकसभा से प्रत्याशी भी रहेंगे।

प्रणवानंद मुनि पार्टी संरक्षक के रूप में नई दिशा तय करेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेशचंद बिंद ने कहा कि अन्य दलों ने अब तक मात्र वोट लेकर घोषणाओं तक सीमित रह गई हैं लेकिन सर्व समाज जनहित पार्टी गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार, हक-अधिकार विहीन महिलाओं का हित सोचकर आगे बढ़ रही है जिसका परिणाम आने वाले दिनों में सार्थक ही रहेगा। इस मौके पर डाक्टर अमित सिंह, द्वारिका दुबे, अनुज सिंह, सदन उमर, बाबू अली, अक्षय सिंह, राजा विकास सिंह, प्रीति चौहान, पंडित राधेश्याम उपाध्याय आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *