कोटेदारों की हड़ताल जारी,वितरण का फरमान जारी
रिपोर्ट अब्दुल वाहिद
भदोई।आल इंडिया फेयर प्राईस शाप डीलर और सस्ता गल्ला वितरण संघ के संयुक्त तत्वावधान में कोटेदारों का प्रदेश व्यापी हड़ताल शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा। जबकि खाद्य एवं रसद आयुक्त ने जनवरी माह में अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की तिथि भी 10 से 25 जनवरी घोषित कर दिया है।
छह जनवरी तक वितरण सुनिश्चित न होने को लेकर कार्डधारक कोटे की दुकानों पर पहुंचते रहे कि उन्हें निःशुल्क राशन मिलेगा। दुकानों पर कोटेदार यह कहते नहीं थक रहे थे वह 15 दिवसीय हड़ताल पर हैं और अभी तक वितरण की तिथि सुनिश्चित नहीं हो सकी है जब तिथि घोषित होगी तब देखा जाएगा। उधर विभागीय सुगबुगाह यह रही कि कोटेदार भी विभाग के अधीनस्थ कार्यरत रहते हैं जिनको अपने हक-अधिकार की स्वतंत्रता है लेकिन निर्धारित तिथियों में निःशुल्क राशन का वितरण उनके ही हित में होगा।
आल इंडिया फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गिरजा शंकर तिवारी, सस्ता गल्ला वितरण संघ के सदस्य उमाशंकर गुप्ता ने नाराजगी जताई कि कोटेदार प्रति माह अल्प कमीशन दर पर वितरण करते हैं बावजूद इसके उनके कमीशन दर का भुगतान कई माह रोक लिया जाता है जिससे उनका जीविकोपार्जन प्रभावित होने की स्थिति में होती है। सवाल यहीं तक समिति रहे तो ठीक उत्पीड़न, फर्जी शिकायतें, भ्रष्टाचार की पराकाष्ठाएं कितनी गहरी हैं इसको समझने वाला कोई नहीं है। कोटेदारों की मांग पूरी होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। 15 जनवरी तक प्रदेश सरकार कोई उचित निर्णय लिया तो ठीक नहीं तो 16 जनवरी को दिल्ली में हल्लाबोल होकर रहेगा।