Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

“निषादराज के मूल वंशज” डा०बी०के० कश्यप हुए आमंत्रित अयोध्या धाम के लिए किया प्रस्थान

“निषादराज के मूल वंशज” डा०बी०के० कश्यप हुए आमंत्रित अयोध्या धाम के लिए किया प्रस्थान

प्रयागराज।
प्रभु श्रीराम की अनुपम कृपा एवं आशीष वृष्टि के परिणीति “प्रभु श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा” कार्यक्रम के निमित्त त्रेतायुग की भांति वर्तमान युग में भी पुनरावृत्ति हुई, तत्पश्चात् श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा “अनादिक आमंत्रण” प्राप्त हुआ तो श्रृंग्वेरपुरवासी झूम उठे !
‌ उक्त क्रम में निषादराज गुह्य के मूल वंशज डा०बी०के० कश्यप (निषाद) एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद के परिजनों को वैभवशाली पल के साक्षी बनने का अवसर प्रभु श्रीराम ने निषादराज कुल को त्रेता युग की भांति पुनः दिया, तीर्थ क्षेत्र से अनादिक आमंत्रण प्राप्ति की औपचारिकता के पश्चात् समस्त “समस्त निषाद समुदाय का प्रतिनिधित्व” करते हुए श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु डा०बी०के० कश्यप (निषाद) एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद अपने निज निवास दारागंज से “श्रीराम रथयात्रा” से अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया।


इससे पूर्व डा०कश्यप (निषाद) सपरिवार पूर्वजों की पावन भूमि श्रृंग्वेरपुर धाम पहुंचने पर जय श्रीराम सेवा समिति एवं श्रृंग्वेरपुर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय तिवारी महामंत्री अरूण द्विवेदी सहित श्रृंग्वेरपुरवासियों ने भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया माँ गंगा की आरती पूजन के पश्चात् माता शांता व श्रृंगीश्रृषि के दर्शन सहित श्रृंग्वेरपुर धाम का भ्रमण कर श्रृंग्वेरपुरवासियों के द्वारा प्रभु के लिए भेंट को ग्रहण करते हुए साथ-साथ सकुटुंब श्रृंग्वेरपुर धाम की पावन भूमि की “वातकेतु” एवं जिस गंगा घाट से प्रभु ने गंगा पार कर पुरूषोत्तम कहलाएं वहीं पवित्र तट से “पावन गंगा जल” लेकर प्रभु श्रीराम के श्री चरणों में अर्पण हेतु जयश्रीराम का उद्घोष के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए, यात्रा में मुख्य यात्री कुलवंशज डा० कश्यप कुलवधू रीता निषाद सहित,रजत विश्वकर्मा, अवधेश निषाद,सीता निषाद, श्रेया साहनी,धनेश निषाद, कार्तिक निषाद आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *