पूनम संत महिला एवं विकास समिति के तत्वाधान में निकलेगी भव्य श्री राम जी की निकली सवारी रथ यात्रा

मुख्य अतिथि कामेश्वर चौपाल,सदस्य, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व केंद्रीय उपाध्यक्ष,विश्व हिंदू परिषद
पूनम संत एवं महिला विकास समिति द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष में श्री राम जी की निकली सवारी रथ यात्रा आज 18 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे धरना स्थल सिविल लाइंस से प्रारंभ होकर हनुमत निकेतन सिविल लाइंस पहुंचेगी यात्रा मैं भगवान श्री राम माता सीता एवं भैया लक्ष्मण की आरती पूजन का कार्यक्रम सुभाष चौराहे पर संपन्न होगा।

पार्षद पवन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कामेश्वर चौपाल सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र व केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद होंगे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष पूनम संत एवम यात्रा का संयोजन अनुराग संत ने किया है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नगर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे तथा उन्होंने प्रयाग वासियों से आग्रह किया कि उक्त यात्रा में सम्मिलित होकर आशीर्वाद एवं पुण्य लाभ की प्राप्ति करें ।
