बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली कमेटी अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए गठित

लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु विधान बनाने के लिए सचिव विधाई, बार काउंसिल अध्यक्ष व एडीजी अभियोजन की कमेटी का गठन किया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में बार काउंसिल उ प्र द्वारा अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल के अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति का अधिनियम के प्रारुप सृजन के लिए गठित की गई.

उत्तर प्रदेश सचिवालय में आहूत बैठक में बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का प्रारूप प्रस्तुत किया गया.बैठक में उ प्र बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़, अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल और प्रारुप समिति के संयोजक, अतुल श्रीवास्तव सचिव विधाई, दिपेश जुनेजा एडीजी अभियोजन, आदि शासन के अधिकारी रहे*.
