Saturday, December 21Ujala LIve News
Shadow

गणतंत्र दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायधीश के स्वागत मे आयोजित हुआ कार्यक्रम 

Ujala Live

 गणतंत्र दिवस पर जिला एवं सत्र न्यायधीश के स्वागत मे आयोजित हुआ कार्यक्रम 

75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीफ डिफेन्स कौंसिल विकास गुप्ता द्वारा जिला एवं सत्र न्यायधीश के स्वागत मे आयोजित कार्यक्रम के बाबत उपस्थित सभी कार्यकारणी के मौजूदगी मे जिला-अधिवक्ता संघ हाल मे किया गया |
कार्यक्रम कों आगे बढ़ाते हुए चीफ डिफेन्स कौंसिल विकास गुप्ता ने अपने सभी अधिवक्ता साथियो कों गणतंत्र दिवस की विशेषता पर कहा की यह दिवस देश के संघर्ष और गौरव-गाथा का प्रतीक है। यह संघर्ष का प्रतीक इसलिए है, क्योंकि हमने 200 वर्षों की प्रताड़ना पर विजय प्राप्त कर ली थी तथा गौरव-गाथा इसलिए है,कि हमने आत्म-निर्भरता का प्रदर्शन करते हुए, 26 जनवरी 1950 को अपने संविधान का निर्माण कर अपने-आप को एक गणराज्य के रूप में स्थापित कर दिया तथा आज ही के दिन भारत अनेकता में एकता का मार्ग-दर्शक है। यह हमें समानता का अधिकार प्रदान करता है। हमारे संविधान की प्रस्तावना में ही लिखा है कि ‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संप्रभु समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने और इसके सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने का गंभीरता से संकल्प लेते हैं।’ हमें इस संकल्प का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए तथा अपने देश के विकास में अपनी पूर्ण भागीदारी प्रदान करनी चाहिए।ओर अंततः चीफ साहब ने गड़तंत्र दिवस की बधाई देते हुए जेल मे निरुद्ध सजा काट उन कैदियो के लिए विशेष रूप से स्वम कों आत्मार्पित करने की बात कही जिनका कोई पैरोकार नहीं है तथा जिन्हे लम्बे समय से छोटे अपराधों मे निरुद्धिकरण सिर्फ पैरोकारी के आभाव के चलते जेल मे निरुद्धिकरण करनी पड़ रही है |
इसी क्रम मे साथ ही जिला संघ के अध्यक्ष रज्जु भईया ने कहा की हमारे देश भारत में मूल रूप से तीन राष्ट्रीय पर्व मनाए जाते हैं। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (गाँधी जयंती) भारत के राष्ट्रीय पर्व हैं। ये तीनों ऐसे पर्व हैं जो किसी जाति या समुदाय विशेष के न होकर, हर देशवासी के लिए समान महत्व रखते हैं।
कार्यक्रम की सार्थकता कों बनाने मे विशेष रूप से चीफ डिफेन्स कौंसिल विकास गुप्ता और उनकी लीगल टीम गौरव सिंह, बसंत कुमार, लवलेश त्रिपाठी, नीरज पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, मोहित सिंह, विभा पाण्डेय, संतोष सिंह, सचिन तिवारी, ललित त्रिपाठी आदि अधिवक्ता ने विशेष भूमिका निभाई | तथा जिला संघ के उपाध्याय राजेंद्र मिश्रा, अली अहमद, मंत्री दिनेश पाण्डेय, तथा समस्त पूर्व अध्यक्ष व मंत्रीगण जिसमे विशेष युवानेता प्रमोद सिंह नीरज तथा सभी कार्यकारणी सदस्य अभिनव चंद मिश्रा, विमल सोनकर आदि की उपस्थित कार्यक्रम के अंत तक बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें