Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,आत्म निर्भर भारत बनाने का किया गया वादा

धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,आत्म निर्भर भारत बनाने का किया गया वादा

 

गणतंत्र दिवस पर अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों तथा क्षेत्रीय लोगों के साथ प्रयागराज के महाप्राण निराला की प्रतिमा के पास दारागंज चौराहे पर एवं माघ मेला जिला अपराध निरोधक समिति के कैंप में ध्वजारोहण किया।


उन्होंने कहा कि 75वें गणतंत्र दिवस पर देश बहुत मजबूत हाथों में है, देश लगातार आत्मनिर्भर हो रहा है और भारत लगातार विकसित राष्ट्र बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले नौ सालों में भारत में गरीबों की संख्या में कमी आई है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर है, अन्य देशों के मुखिया बहुत आशाजनक रख रहें हैं। एक तरफ जहां अन्य देशों में खाधान्न की किल्लत है, महंगाई चरम पर है, उनके यहां ग्रहयुद्ध जैसे हालात पैदा हो गया वहीं दूसरी ओर भारत अपने यहां 80 करोड़ से अधिक लोगों को नि: शुल्क खाधान्न वितरित कर रहा है, आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाना, रहने के लिए आवास, पीने के लिए जल, घर में विजली आदि आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
अनामिका चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
मृणाली मिश्रा ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चौधरी, धन्यवाद ज्ञापन रवि निषाद ने किया।
ध्वजारोहण में सुजीत निषाद, सुयश, गोलू,परी, राकेश मिश्रा, कैलाश दत्ता, निखिल श्रीवास्तव, रामजी शर्मा अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, मेज़र सुनील निषाद, अन्नू निषाद, मुन्नी पांडेय, दामिनी पांडेय , लल्लू शर्मा अधिवक्ता, सोनकर आदि के क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *