मेजा की बेटी डॉ सोनाली शुक्ला ने रायपुर में बीएचएमएस में किया टॉप
– मेडिकल कालेज के साथ साथ गांव एवं क्षेत्र नाम रोशन कर प्रयागराज का गौरव बढ़ाने वाली बेटी हुई गोल्ड मेडल से सम्मानित –
रिपोर्ट अतुल तिवारी
मेजा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल आयुष युनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से संबद्ध सी एल चौकसे मेडिकल कालेज विलासपुर में मेजा के क ठौली गांव की बीएचएमएस की छात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गांव एवं क्षेत्र के साथ साथ प्रयागराज जनपद का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि मेजा तहसील क्षेत्र के कठौली गांव में स्थित वशिष्ठ नारायण पीजी कालेज के प्रबंधक शशी शुक्ला की बेटी डॉ सोनाली शुक्ला जो सन 2022 में उक्त मेडिकल कालेज में बीएचएमएस की छात्रा रही है। बता दें कि शिक्षण के दौरान डॉ सोनाली ने पूरे छत्तीसगढ़ में सावधिक अंक प्राप्त कर न केवल मेडिकल कालेज का नाम रोशन किया है बल्कि गांव क्षेत्र एवं तहसील के अलावा प्रयागराज जनपद का भी गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि डॉ सोनाली की इस सफलता के लिए आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति डा एके चंद्राकर द्वारा गोल्ड मेडल देकर जहां सम्मानित किया गया है वहीं गांव व आस पास के लोगों द्वारा बधाईयां भी दी जा रही हैं।