Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

“अयोध्या पुरी” में श्री रामलला के दर्शन के पश्चात् श्रृंग्वेरपुर वापसी पर डा०बी०के० कश्यप का हुआ भव्य अभिनंदन

“अयोध्या पुरी” में श्री रामलला के दर्शन के पश्चात् श्रृंग्वेरपुर वापसी पर डा०बी०के० कश्यप का हुआ भव्य अभिनंदन

श्रृंग्वेरपुर, प्रयागराज,
निषादराज वंशज डा०बी०के० कश्यप सकुटुंब अयोध्या पुरी श्रीराम लला के दिव्य दर्शन के पश्चात् प्रयागराज वापसी पर श्रृंग्वेरपुर निवासियों ने निषादराज वंशज के आवास पर पहुंच कर माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम् अर्पण कर भव्य अभिनंदन किया।
निषादराज वंशज ने बताया कि, अयोध्या धाम में ही धर्मचक्रवर्ती, महामहोपाध्याय, श्री चित्रकूट तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य, महाकवि, प्रस्थानत्रयी भाष्यकार नित्य वंदनीय परम् पूज्य श्रीश्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने स्वमुखारविंद से निषादराज वंशज “निषादराज द्वितीय डा०बी०के०कश्यप (निषाद)” को आशीष वृष्टि से अभिसिंचित कर श्रृंग्वेरपुर स्थित माँ गंगा के पावन तरंगों के मध्य “नौका पर श्रीराम कथा” कराने हेतु निर्देशित किया !!
अयोध्या पुरी में ही श्रीराम लला के पावन चरणों में संत समागम कार्यक्रम में उपस्थित अतिविशिष्ट संतगणों पूज्य महात्माओं ने वंशज निषादराज को “श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज द्वितीय” को उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित किया !!
आवास पर जय श्रीराम सेवा समिति, श्रृंग्वेरपुर एवं श्रृंग्वेरपुर महोत्सव के अध्यक्ष संजय तिवारी, अवधेश निषाद, कुलदीप तिवारी,संतोष पहलवान, आकाश तिवारी,शिवदीप तिवारी, अतुल त्रिपाठी,अनुज विश्वकर्मा, अरविंद,अजय कुमार,गोलू, शेखर सहित कई प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रहीं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *