विहिप की बैठक माघ मेले के कैंप में हुई संपन्न

विश्व हिंदू परिषद कैंप,संगम ,प्रयागराज में विमर्श टोली विश्व हिंदू परिषद ,काशी प्रांत के द्वारा एक बैठक संपन्न की गई जिसमे राष्ट्र को विघटित करने वाले शक्तियों के विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक की शुरुआत अनंत सिंह जेलियांग ,असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग सीएमपी डिग्री कॉलेज के द्वारा सभी सम्मानित गणों के स्वागत और परिचय के फलस्वरुप की गई । इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि केपी सिंह, अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत , बतौर विशिष्ट अतिथि अशोक तिवारी ,केंद्रीय मंत्री संत संपर्क विश्व हिंदू परिषद, देवेश, संत संपर्क विश्व हिंदू परिषद,प्रयागराज उपस्थित रहे। केपी सिंह ने अपने उद्बोधन/संबोधन के द्वारा अवगत कराया कि कैसे भारत राष्ट्र को हिंदुत्व को विखंडित किया जा रहा है । कैसे सनातन धर्म को विलुप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिन शक्तियों के माध्यम से जिन संसाधनों के माध्यम से हमारे सनातन धर्म और हिंदुत्व को विखंडित करने का प्रयास किया जा रहा है उन सभी शक्तियों और संसाधनों के बारे में केपी सिंह सभी को परिचित कराया।उन सभी स्रोतों से अवगत कराया साथ ही साथ वे सभी स्रोत किस-किस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं जिससे सनातन धर्म हिंदुत्व या यू कहे कि भारत राष्ट्र विखंडित हो रहा है उससे भी सभी को अवगत कराया । उन्होंने यह भी बताया कि इस परजीवी रूपी स्रोतों से हमें कैसे निजात पाना है और इसके लिए हमें किन-किन क्षेत्रों में आगे बढ़कर आगे चढ़कर कार्य करना है। इस बैठक में उपस्थित सभी ने अपनी अपनी बातें उक्त सभी विषयों पर रखी कि कैसे हमें सनातन धर्म को, हिंदुत्व को बचाए रखने के लिए कार्य करना है। इस बैठक में डॉ नीरज सिंह , डॉ प्रेम प्रकाश सिंह , डॉ आशुतोष सिंह,डॉ मनीष कुमार सिंह , डॉ अनिल पण्डित,डॉ अमित कुमार पाण्डेय, डॉ उदय भदौरिया, डॉ राघवेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ अमरजीत यादव , डॉ रंजना तिवारी, डॉ अरुणेश , शांतनु मिश्रा, सौरभ पाण्डेय सदस्य विमर्श टोली विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत एवम अन्य बंधुगण उपस्थित रहे।
