Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला महानगर अध्यक्षस्वा स्वाती निरखी ने अंतरिम बजट में खामियां बताई

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की महिला महानगर अध्यक्षस्वा स्वाती निरखी ने अंतरिम बजट में खामियां बताई

प्रस्तुत अंतरिम बजट हालांकि अभी अंतरिम बजट है किंतु फिर भी इसमें कई बिंदुओं पर विचार किया जा सकता है अच्छी बात यह है कि आंगनबाड़ी ,आशा कार्यकर्ता महिलाओं को आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री मोदी जी की सभी योजनाओं के तहत सरकारी तौर पर जोड़ दिया जाएगा । इसके अलावा बड़ी बात क्या है कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि महिला उद्यमी होने के नाते मेरा यह मानना है कि टैक्स स्लैब में बदलाव होना नितांत आवश्यक है, क्योंकि फ़ूड बिज़नेस में होने के कारण जब हम मार्केट से कच्चा माल उठाते हैं तब भी हम टैक्स देते हैं और जब उसे बनाकर बेचते हैं तब भी हम टैक्स देते हैं इस प्रकार हम जैसे सभी व्यापारियों को टैक्स की दोहरी मार झेलनी पड़ती है। कम से कम इनकम टैक्स रिटर्न की सीमा को बढ़ाना चाहिए और भारत की वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमण जी पर पूर्ण विश्वास है किंतु उन्होंने कहा कि जी एस टी भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है लेकिन हम व्यापारियों को gst की मार पड़ रही है। हालांकि यह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरिम बजट है जिसमें कई गुंजाइश बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *