Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

अखिल भारतीय कल्याणी सनातन सेवा ट्रस्ट के द्वारा माघ मेला शिविर का हुआ शुभारंभ

Ujala Live

 

अखिल भारतीय कल्याणी सनातन सेवा ट्रस्ट के द्वारा माघ मेला शिविर का हुआ शुभारंभ

प्रयागराज माघ मेला में किन्नर अखिल भारतीय कल्याणी सनातन सेवा ट्रस्ट के शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा मां भवानी राम वाल्मीकि ने किया।


इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी/ अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी किन्नर अखाड़ा ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य सामाजिक कार्य करने का जैसे पहले किन्नर समाज को लोग सिर्फ यही समझते थे की बधाइयां देकर और नाच गाने कर अपना पेट पलते हैं वस्तुत ऐसा नहीं इस ट्रस्ट के माध्यम से गरीब बच्चे बच्चियों की शादी करना या किसी भी प्रकार से सहायता प्रदान करने हेतु हम किन्नर समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सके इस उद्देश्य से इस ट्रस्ट का निर्माण किया गया है।


अयोध्या में भाभी राम मंदिर का निर्माण होने से हमारा समाज प्रश्न व अहल्लादित है जैसा की प्रभु श्री राम का 14 वर्ष का वनवास हुआ उस वक्त किन्नर समाज की माताएं सरयू तट पर बैठी थी जब प्रभु श्री राम अयोध्या लौट कर आए और देखा की किन्नर बताएं इतने दिनों से यहां इंतजार कर रही हैं तो उन्होंने पूछा कि आप सब यहां किस लिए बैठे हैं उन्होंने कहां की प्रभु आपकी आज्ञा ही नही दिए तो हम कहां जाते इस वक्त प्रभु श्री राम आशीर्वाद दिए की जो सभी किन्नर समाज का कलयुग में राज्य होगा और जिसको आशीर्वाद वह बधाइयां देंगे वह फलीत होगा।

 


ज्ञानवापी के विषय में बताते हुए कहा कि हमारा किन्नर समाज सभी समाज के लोगों द्वारा पेट पाला जाता है जिसमें कोई जाति-पात का भेदभाव नहीं रहता हम सभी के घर जाते हैं और सभी को बधाई देते हैं इसलिए इस पर कोई टिप्पणी नहीं है अगर वहां मंदिर है तो मंदिर बनेगा या मस्जिद है वह मस्जिद रहेगा सभी को मेल-जोल के रहना चाहिए ऐसा हम सभी का आशीर्वाद है।


इस माघ मेले में सभी श्रद्धालु आए और गंगा का आशीर्वाद पाये मन में जिसकी श्रद्धा रहेगी उसको मां गंगा अवश्य बुलायेंगी। तीर्थराज प्रयाग में जो इस वक्त स्नान करता है उसका कल्याण ही कल्याण होता है।इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा स्वामी कल्याणी नंद गिरी महाराज अध्यक्ष/ मुख्य ट्रस्टी, विशाल तलवार संगठन मंत्री,अजय चौरसिया, वैष्णवी जगदम्बा कोषाध्यक्ष, मनीषा शर्मा, राहुल कुमार,महक कुशवाहा,परी मिश्रा, तेजस्वी श्रीवास्तव, दिलीप चौरसिया, सुमित चौरसिया,अर्जन, मुकुल,मोहिनी,बांबी,अभय शुक्ला, विकास,राजन, गुड्डू, अनुष्का, अमित आदि।

महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कल्याणी नंद गिरीछोटी गुरुमां के शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा गुरु मां का अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रसाद ग्रहण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें