पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग से सम्बन्धित 09 अभियुक्त को पुलिस व SOG की टीम ने किया गिरफ्तार
थाना झूंसी पुलिस व SOG जनपदीय / नगर / गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग से सम्बन्धित 09 अभियुक्तों को त्रिवेणीपुरम मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर
उनके कब्जे से 07 स्मार्ट फोन, 02 कार, कुल 16 एडमिट कार्ड जिनमें से 04 एडमिट कार्ड कूटरचित, 04 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 04 वॉइस रिसीवर व कुल 80000/- रुपये (अस्सी हजार रुपये) नकद बरामद किये गये ।