Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

पत्रकार कुलदीप शुक्ला के भतीजी की शादी में हुई लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी

पत्रकार कुलदीप शुक्ला के भतीजी की शादी में हुई लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ़। कोतवाली देहात के सिटी कटरामें स्थित वैवाहिक मैरिज हाल डीएस पैलेस में प्रयागराज के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के सचिव वा वरिष्ठ संवाददाता कुलदीप शुक्ला के भाई शशि शुक्ला के लड़की की शादी में रात्रि में जय माल के समय सभी कमरे में ताला लगाकर व्यस्त हो गए, इसी बीच पीछे से घुसे चोरों ने दुल्हन के कमरे में रखे गए सभी जेवरात व नकदी खिड़की के जरिए कमरे में घुस कर उठा ले गये। जैसे ही दुल्हन को लेकर घर वाले कमरे में वापस गए तो समान आदि बिखरा हुआ था, चेक किया तो सभी के पैरों के तले जमीन खिसक गई।कमरे में रखा सूटकेस खुल हुआ था। सूटकेस में रखा गया लाखो रुपये नकदी व दुल्हन के गहने गायब थे।

चोरों का सीसीटीवी पुलिस लेकर तफ्तीश कर।जल्द चोरी के खुलासे की बात कह रही है।
रात्रि में ही पत्रकार कुलदीप शुक्ला ने पुलिस को सूचना दिया था। मौके पर पहुँची पुलिस ने तहकीकात कर
परिजनों को ढांढस बंधाया, लड़के वाले ने दरियादिली का परिचय देते हुए, लड़की पक्ष का सहयोग कर वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया। लड़की के जेवरात व नकदी गायब होने के बाद लड़की के माता व पिता का रो रो कर बुरा हाल था। लड़की वाले बहुत परेशान रहे स्थानीय पत्रकार साथी की मदद से कुलदीप के भाई ने कोतवाली देहात में तहरीर दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विनीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि डीएस पैलैस के मालिकान से पैलेस का सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर घटना की ओर पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि फुटेज में दो लड़के बाहर निकलते हुए आ रहे है, वही एक बाहर रेकी कर रहा है। घटना का खुलासा होगा और शीघ्र ही चोर गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *