जल पुलिस का सराहनीय कार्य,डूबती हुई महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित बचाया
रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित संगम स्नान सम्पन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर जल में गश्त करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही थी कि इसी दौरान छतनाग क्षेत्र में एक नाव अनियंत्रित होकर अपना संतुलन खो दिया जिस पर सवार महिलायें एवं बच्चे गहरे जल में डूबने लगे भ्रमणशील प्रभारी जल पुलिस जनार्दन साहनी व प्रभारी दलनायक पीसी शशिकांत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मौके पर ड्यूटी में तैनात पाली प्रभारी पीसी गुलजारीलाल नंदा, मुख्य आरक्षी उमेश पाण्डेय हमराह आरक्षी जयप्रकाश यादव 12 बटालियन फ्लड कंपनी द्वारा, तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये उपलब्ध संशाधनों से डूबती हुयी महिलाओं व बच्चों को सुरक्षित बचाया गया।
जवानों द्वारा तत्काल मौके पर एम्बुलेंस बुलाकर उक्त महिलाओं व बच्चों को सम्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के उपरान्त उक्त व्यक्तियों से परिचय प्राप्त किया गया तो ज्ञात हुआ कि समस्त व्यक्ति छतनाग होली टोला प्रयागराज के निवासी है। बाद सम्यक उपचार महिलाओं और बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उपस्थित जनमानस व परिजनों द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक /प्रभारी माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।