धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या,मामला संदिग्ध

रिपोर्ट अब्दुल वाहिद
भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के दस्युपुर गांव में शनिवार को सुबह धारदार हथियार से हुई पति-पत्नी की हत्या ने आस-पास के लोगों को झकझोर कर रख दिया। जानकारी होने पर पुलिस और पब्लिक का हुजूम घटना स्थल की ओर दोपहर तक कदमताल मिलाने में कसर नहीं छोड़ा। पंचनामा के उपरांत पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर हत्या के कारणों को ढूंढने में तल्लीनता दिखाई। घटना से आहत परिजनों के आंसू नहीं रूक रहे थे। परवां-मुकुंदपुर प्रयागराज निवासी राजेश कुमार निषाद 30 वर्ष की शादी छह वर्ष पूर्व डिघिया निवासी सन्नो देवी के साथ हुई थी लेकिन अभी तक सन्नो संतान विहीन थी। तीन दिन पहले राजेश निषाद सन्नो को लेकर अपनी सढ़ुवाईन सुधा देवी निवासी दस्युपुर के यहां आकर रुका था। सुबह पता चला कि पति राजेश निषाद और पत्नी सन्नो देवी का लहुलुहान शव सढ़ुवाईन के घर में पड़ा है। छोटे बच्चों की नजर शवों पर पड़ने के दौरान शुरू हुई चीख-पुकार को सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंची। रोते बिलखते पहुंचे परिजनों एक-दूसरे पर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। लोगों ने मामला संदिग्ध मानकर हत्या के राजफाश को लेकर तरह-तरह की बातों में उलझे रहे। डीएसपी प्रभात राय ने कहा कि शवों को अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच तेज कर दी गई है।
