Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों पर जमीन पर कब्जे का आरोप,पीड़ित ने लगाई गुहार

माफिया डॉन अतीक अहमद के गुर्गों पर जमीन पर कब्जे का आरोप,पीड़ित ने लगाई गुहार

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला

भले ही माफिया डॉन अतीक अहमद की मौत हो गई हो मगर उसका दबदबा आज भी जारी है इसकी जीती जागती नजीर बरौली के उपरहार इलाके में देखने को मिला है बरौली उपहार के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पटेल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार प्रेस वार्ता करते हुए मदद की गुहार लगाई है उनका कहना है जगपत सिंह सिगरौर इंटर कॉलेज के मालिक कमलेश सिंह उनकी जमीन पर राइफल के दम पर कब्जा कर रहे हैं और उनकी स्थानीय पुलिस में कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी की है और पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जांच करने का आश्वासन दिया है। पीड़ित का कहना है कि जब तक जांच होगी तब तक उसकी जमीन पर कब्जा हो जाएगा।पीड़ित ने सबसे पहले यहां पर काम रुकवाया जाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *