Friday, January 30Ujala LIve News
Shadow

व्यापारियों की महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक का आयोजन होगा प्रयागराज में

व्यापारियों की महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक का आयोजन होगा प्रयागराज में

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय बैठक प्रयागराज में रविवार17 मार्च होटल ब्लेसिंग सिविल लाइंस लाल बहादुर शास्त्री मार्ग में आयोजित की गई है!इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल प्रदेश अध्यक्ष विपिन कंसल वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री शोभित टंडन के अलावा अनेक जनपदों के जिला अध्यक्ष महामंत्री पधार रहे हैं !
जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने वार्ता के दौरान बताया कि प्रयागराज में इस प्रकार की महत्वपूर्ण बैठक होना प्रयागराज में आयोजित होना लिए एक गौरव का विषय है ,जिसमें पूरे राष्ट्र से संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भाग लेंगे ,इस बैठक में व्यापारियों की सुरक्षा सम्मानऔर जीएसटी जैसे अनेक विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा
क्षेत्रीय प्रभारी विपिन गुप्ता ने काशी क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक बताएंगे।।महानगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने की अपील की है और कहा इस प्रकार का आयोजन प्रयागराज के व्यापरिओं के लिये सौभाग्य है।महानगर का प्रत्येक बाजार और इसके व्यापार मंडल इस अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त करें!लालू मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम11:00 शुरू हो जाएगा तत्पश्चात अनेक महानुभाव संरक्षकों का सम्मान जिसमें प्रमुख रूप से महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ाकल्याणी नंद गिरी डीके अग्रवाल राम जी केशरवानी आदि अनेक सम्मानित जनों का स्वागत अभिनंदन की किया जाएगा ।3:00 बजे भोजन अवकाश के बाद व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की जाएगी बैठक में जनपद के गंगा पार ,जमुना पार ,महानगर, महिला, युवा, समस्त बाजार तमाम अनुषंगिक संगठनों की भागीदारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *