Friday, October 11Ujala LIve News
Shadow

दि टैक्स बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न, आर. के.चोपड़ा अध्यक्ष अरूण कुमार केसरवानी बने महामंत्री

Ujala Live

दि टैक्स बार एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह हुआ संपन्न, आर. के.चोपड़ा अध्यक्ष अरूण कुमार केसरवानी बने महामंत्री

प्रयागराज। दि टैक्स बार एसोसियेशन का शपथग्रहण समारोह का आयोजन माथुर वैश्य भवन, मम्फोर्डगंज प्रयागराज में हुआ जिसमे आर. के. चोपड़ा ने अध्यक्ष एवं अरूण कुमार केसरवानी ने महामंत्री की शपथ ली। राजेश मिश्रा एवं स्वतन्त्र कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष धीरज त्रिपाठी, विजय कुमार केसरवानी ज्वाइंट सेक्रेटरी, मो० फैसल कोषाध्यक्ष, जय प्रकाश त्रिपाठी प्रकाशनमंत्री की शपथ ली। इसके अलावा विनोद कुमार केसरवानी, एस.के. योगेश्वर, प्रकाश पाठक, हेमंत कुमार यादव, विपिन सिंह, प्रकाश मौर्या, शिव प्रसाद, सन्तोष कुमार, अनिल केसरवानी, पवन कुमार मिश्रा ने कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे शपथ ली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायूर्ति पियूष अग्रवाल
अतिविशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह एडिशनल कमिश्नर सी०जी.एस.टी. सहित भारी संख्या मे उत्तर प्रदेश के कर अधिवक्ता व जी.एस.टी. अधिकारीगण उच्च न्यायालय के स्टेन्डिंग कौंसिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 50 वर्ष की वकालत पूरी करने वालों को सम्मानित किया गया।

मानस केसरी एडवोकेट द्वारा अपने पिता रमाशंकर केसरी, पूर्व अध्यक्ष टैक्स बार की स्मृति में- 49वीं उ०प्र०कर अधिवक्ता संगठन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें संस्थापक सदस्य हर्ष शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह भदौरिया, महामंत्री प्रेम सुन्दर उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। चेयरमैन विनोद केसरवानी, संचालन देवव्रत आर्य द्वारा किया गया। अमित विश्वास, पुरुषोत्तम एडवोकेट, राकेश शुक्ला, मुन्नालाल यादव सुशील अग्रवाल, उमेश चन्द्र अग्रवाल आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। जी.एस.टी. सेमिनार का भी आयोजन था। जिसमें जी.एस.टी. कानून पर चर्चा हुई।

अध्यक्ष श्री आर.के. चोपड़ा द्वारा जी.एस.टी. कानून की विसंगतियां विशेष रूप से जी.एस.टी. कानून में लिमिटेशन एक्ट के लागू न होने व भारी पेनान्टी व्यवस्था होने पर चिंता जतायी गयी।
संगीत संध्या के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें