होली के अवसर पर भक्तों अपने आराध्य के साथ खेली फूलों की होली
श्री दाऊजी का दुरंगा
बसंत ऋतु के बाद जब फाग मास मे मौसम ने करवट ली तब भक्तों ने फाल्गुन मास का स्वागत किया तथा उत्साहित होकर दाऊजी क दुरंगा कार्यक्रम आयोजित कर आराध्य के साथ फूलों की होली खेली।
उक्त आयोजन जगगन्नाथ जी रथ यात्रा महोत्सव सामति के द्वारा हिवेट रोड स्थित दुर्गा शिव हनुमान मन्दिर के प्रांगण में किया गया। जिसका सयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाऊदयाल गुप्ता ने निभाया एवं मिष्ठान की होली का सभी ने आनंद लिया।
वरिष्ठ समाजसेवी गौरव केसरवानी ने बताया कि भक्तों ने अपने भगवान के साथ फूलों की होली का आनंद लिया साथ ही गौरव केसरवानी ने बताया कि इस वर्ष जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर तीन रथों को जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर निकला जाएगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।इस अवसर पर मथुरा की तट्ठमार होली भी खेली गई। इस अवसर पर उदय,राजू साहू,सलिग अग्रहरी,पियुष शर्मा,जूही,प्रीती रावत,संगीता गुप्ता, कुसुमलता भगवान जी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।