- महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी / दादरी का किया गया निरिक्षण
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के विभागाध्यक्षों की टीम एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल एवं उनकी टीम के साथ चिपियाना बुजुर्ग – दादरी खंड, दादरी स्टेशन, एन.टी.पी.सी./दादरी एवं आई सी डी दादरी का निरीक्षण किया| यह निरीक्षण सुबह चिपियाना बुजुर्ग से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा| निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम चिपियाना बुज़ुर्ग –दादरी खंड का महाप्रबंधक उत्त्तर मध्य रेलवे ने विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की से)निरीक्षण किया| ज्ञात हो की विंडो ट्रेलिंग (पिछली खिड़की से)निरीक्षण के दौरान खंड में चल रहे निर्माण कार्य, ट्रैक, साथ ही खंड में पड़ने वाले मेजर कर्व, गर्डर ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग, गैंग, स्टेशनों, यार्ड, टर्न ऑउट, लॉन्ग वैल्डेड रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटर्लॉकिंग प्रतिष्ठानों, ग्रिड सब स्टेशन, टी आर डी डिपो आदि का गहनता से अवलोकन किया जाता है |
इस दौरान चिपियाना-दादरी निर्माणाधीन चौथी लाइन एवं दादरी फ्लाईओवर के कार्यो का जायजा लिया।
निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक द्वारा दादरी स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया गया।
ज्ञात हो कि दादरी भारतीय रेल और निर्माणाधीन डीएफसी(पूर्वी और पश्चिमी काॅरीडोर) का जंक्शन प्वाइंट है और भविष्य के रेल परिचालन और विकास के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण स्थान है। यहां पर महाप्रबंधक ने डीएफ सी के अधिकारियों से काम की प्रगति की जानकारी ली।
दादरी स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने दादरी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, यार्ड, प्वाइंट सहित अन्य संरक्षा बिन्दुओं का अवलोकन किया। इस दौरान स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के उनके कार्य से सम्बंधित ज्ञान को भी उन्होंने परखा|
तत्पश्चात महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने एन.टी.पी.सी./दादरी प्लांट का निरीक्षण किया| इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने एन.टी.पी.सी./दादरी प्लांट में स्थित ट्रिपलर एवं हॉपर का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे एवं एनटीपीसी दादरी के अधिकारियों के मध्य विभिन्न विषयों पर चर्चा भी हुई। निरीक्षण के इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा आईसीडी दादरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई सी डी / दादरी में निर्मित सिक लाइन, वैगनो की लोडिंग एवं अनलोडिंग की प्रक्रिया का महाप्रबंधक महोदय ने बारीकी से अध्ययन किया एवं लोडिंग अनलोडिंग की प्रक्रिया को तेज करने हेतु आई सी डी / दादरी अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिससे कि कोयले के रेक की तेजी से निकासी हो सके |
निरीक्षण के दौरान उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री बिप्लव कुमार , प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री एस के सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजिनियर श्री ए के राणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री शरद मेहता मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा एवं उनकी टीम मौजूद रही|