- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मिनिस्टीरियल एवं टेक्निकल स्टाफ यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मिनिस्टीरियल एवं टेक्निकल स्टाफ यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह विश्वविद्यालय के कल्याण केंद्र पर संपन्न हुआ। कर्मचारियों के चुनाव में चुनाव अधिकारी रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक एवं दर्शनशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर एच एस उपाध्याय ने दिलाई।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त परंतु सारगर्भित संबोधन में प्रोफेसर उपाध्याय ने संविधान के अंतर्गत दिए गए अधिकारों एवं कर्तव्यों का उल्लेख करते हुए कर्मचारियों से कहा कि उन्हें सदैव अपने अपने पद की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप कार्य करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि यूनियन का काम संघर्ष करना नहीं होता यूनियन का कार्य है कि वह कर्मचारियों की उन समस्याओं पर प्रशासन को जागरूक करें जिन पर प्रशासन ध्यान नहीं दे पा रहा है। इसके लिए संघर्ष की आवश्यकता नहीं होती अपनी बात को शालीनता और गरिमा के साथ भी रखा जा सकता है । प्रोफेसर उपाध्याय ने कहा कि इस पूरे चुनाव में उन्हें एक बार भी पुलिस की उपस्थिति की आवश्यकता महसूस नहीं हुई और कर्मचारियों ने बड़े ही धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की पूरी प्रक्रिया में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से धैर्य और शांतिपूर्ण तरीके से यह कार्यकाल भी पूरा किया जाना चाहिए।
प्रोफेसर उपाध्याय ने एक साथ सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई ।
अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति पांडेय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष खान उमर, महामंत्री बीके मिश्रा कोषाध्यक्ष चंचल तिवारी कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर पीयूष पांडेय, पुनीत कुमार मालवीय, विनीत तिवारी,ब्रज भूषण तिवारी, श्रीश कुमार और वेद प्रकाश सिंह ने शपथ ली। उप मंत्री निजी कारणों से आज शपथ ग्रहण नहीं कर सके उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच एस उपाध्याय उनके साथ दर्शनशास्त्र विभाग के अन्य अध्यापकों एवं निर्वाचित सदस्यों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।
समारोह का संचालन करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष सुरेशचंद्र ओझा ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने में चुनाव अधिकारी की भूमिका की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया ।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि उनका यह नैतिक दायित्व है कि वह यूनियन के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलें और उनकी समस्याओं को दूर कराने का प्रयास करें और वह ऐसा करने में सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस चुनाव में जुड़े सभी शिक्षक गणों और विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर कानन दासगुप्ता, संजय तिवारी, हरे कृष्ण द्विवेदी, अनिल कुमार सिंह, राम सिंह, ओ पी गुप्ता, सतीश चंद्र राय, इंद्रजीत पाल समेत अनेक पूर्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।