पूर्व विधायक उदय भान करवरिया का परवाना पहुंचा नैनी सेंट्रल जेल,आज होंगे रिहा
प्रयागराज भाजपा के कद्दावर नेता, पूर्व विधायक और विधान मंडल दल के पूर्व सचेतक उदय भान करवरिया को मिली जमानत,आज शाम 6 बजे होंगे नैनी जेल से रिहा,ग्यारह सालों से जवाहर पंडित हत्या कांड में उदय भान करवरिया के साथ उनके दोनों भाई पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और एम एल सी सूरज भान भान करवरिया हैं बन्द, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की संस्तुति पर मिली है जमानत,
सीएम योगी अनुमोदन aurराज्यपाल द्वारा अनुच्छेद 161 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रयागराज मंडल में ब्राह्मणों के सबसे बड़ा चेहरा उदयभान करवरिया को दंड मुक्त किया गया है।