कांग्रेस ने बजट को नई बोतल में पुरानी शराब बताया,
कटोरा लेकर प्रदर्शन
प्रयागराज: कांग्रेसियों ने मंगलवार को पेश हुए बजट का जमकर विरोध किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर से लेकर जीरो रोड स्थित चौराहे तक पैदल मार्च निकाला। चौराहे पर कांग्रेसियों ने कटोरा लेकर विरोध करते हुए नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा की बजट में आम लोगो के साथ केन्द्र सरकार ने धोखा किया है। प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी ने इसे बजट एनडीए सरकार बचाने और सहयोगी पार्टी के नेताओं को खुश करने वाला बताया। कहा की अगले साल होने वाले महाकुम्भ को ध्यान में रखकर बजट में आंकड़ेबाजी पेश की गई है। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गये आम बजट को नई बोतल में पुरानी शराब बताया।
इस दौरान: जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, प्रवक्ता हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, जीतेन्द्र तिवारी, मनोज पासी, सुनील यादव, मुनौवर खान, मुस्ताक अहमद, अब्दुल हकीम, अवनीश सिंह, सैय्यद गुलाम रसूल, पिंटू पाल, एडवोकेट ऋषभ साहित आदि लोग मौजूद रहें।