Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

कोख का कातिल पुलिस की गिरफ्त में, खून ने किया खून का क़त्ल बनाई लूट की कहानी

कोख का कातिल पुलिस की गिरफ्त में, खून ने किया खून का क़त्ल बनाई लूट की कहानी

 

पुलिस और एस ओ जी ने किया घटना का खुलासा, नौ महीने कोख में रखने वाली माँ का कातिल बेटा पुलिस की गिरफ्त में 

रिपोर्ट आलोक मालवीय

प्रयागराज के करेली के भावापुर में महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,बेटा ही निकला मां का कातिल पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की बात फैलाई ,दो कथित पत्रकार भी हिरासत में DCP सिटी दीपक भूकर ACP करेली पुष्कर वर्मा और उनकी टीम ने बारीकी से पड़ताल कर किया मर्डर का किया वर्कआउट,SOG जनपद प्रभारी अनूप सरोज व नगर प्रभारी आशीष चौबे नें अपनी टीम के सहयोग से किया बड़ा खुलासा, बेटा सचिन पाल निकला माँ का कातिल हुआ गिरफ्तार. साथ में एक फर्जी पत्रकार पकड़ा गया है. पूरे मामले की SOG टीम जाँच पड़ताल कर रही है. दरासल सचिन पाल फोटो स्टेट करने वाले पेपर की सप्लाई करता था. बिजनेस में घाटा हो जाने की वजह से उसने शेयर बाजार से घाटा पूरा करने की कोशिश की लेकिन उसमें भी घाटा हो गया. फिर सचिन डिप्रेशन में चला गया. इसी दौरान माँ से कहा सुनी मे तैश में आकर लोहे के बट्टे से सर पर वार करके अपने माँ की हत्या कर दी. हत्या से बचने के लिए अपने पत्रकार दोस्त से घटना को बता कर बचने का रास्ता पूंछा और लूट की घटना बता कर बचने की कोशिश की लेकिन पुलिस की पूँछ ताँछ में वह टूट गया और पुलिस ने घटना का खुलासा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *