इंटरसिटी के ठहराव से यात्रियों को मिलेगी सुविधा : कुशल जैन
रिपोर्ट विनीत सेठी
प्रयागराज : जसरा रेलवे स्टेशन पर सलाहकार समिति सदस्य कुशल जैन की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। जिसमें यात्रियों की जन सुविधाओं के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई।
उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन जसरा पर सलाहकार समिति सदस्य कुशल जैन ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे की खाली जमीन में यदि कोई निर्माण प्रस्तावित नहीं है तो उसमें वृक्षारोपण किये जाने, जसरा बाजार, सब्जी मंडी, जारी बाजार, गल्ला मंडी तथा कर्मा बाजार के सैकड़ों लोगों के प्रतिदिन यात्रा किये जाने पर उनकी सुविधाओं हेतु इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने, जसरा स्टेशन पर सुचारू रूप से साफ सफाई की व्यवस्था कराए जाने, टी एंड स्नैक स्टॉल खोलने की व्यवस्था करने, जसरा स्टेशन से बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग वाली सड़क का चौड़ीकरण करके मरम्मत कराए जाने, वेटिंग हाल और यात्रियों की बैठने की व्यवस्था कराये जाने आदि का सुझाव देते हुए ज्ञापन सौंपा। स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार ने दिये गए सुझावों को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द इन्हें पूरा करने का प्रयास किए जाने की बात कही। मौके पर यातायात निरीक्षक नैनी नीतीश कुमार, वरिष्ठ खंड अभियंता पंकज कुमार, ग्राम प्रधान जसरा आशीष सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला आदि रहे।