आभूषण की दुकान के बाहर
ट्रक लगाकर चोरी की कोशिश नाकाम, शातिर चोर ने सी सी टीवी कैमरे पर कपड़ा डाल कर पहचान छुपाने की कोशिश की
प्रयागराज
लोकनाथ चौराहे के पास आभूषण
की एक बड़ी दुकान में चोरी होने से
बच गई। दुकान के बाहर ट्रक खड़ी
कर उसकी आड़ में चोरों ने पहले
शटर पर लगे ताले को तोड़ दिया,
लेकिन चैनल के ताले को नहीं तोड़
सके। असफल होने पर ट्रक लेकर
भाग निकले। कोतवाली पुलिस रिपोर्ट
दर्ज कर बदमाशों का पता लगा रही
है ।
मम्फोर्डगंज के रहने वाले सुनील
गुप्ता की आभूषण की दुकान है। वह
सोने-चांदी के बड़े व्यवसायी हैं।
शुक्रवार देर शाम दुकान बंद कर वह
घर चले गए। देर रात चोरों ने दुकान
के शटर पर लगे ताले को तोड़ दिया।
इसके बाद चैनल के ताले को तोड़ने
की कोशिश करने लगे।
हालांकि,
इसमें सफल नहीं हुए। शनिवार सुबह
आसपास के लोगों ने दुकान के बाहर
ताला टूटा देखा तो सुनील को सूचना
दी। वह मौके पर पहुंचे। इलाहाबाद
ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
दिनेश सिंह, महामंत्री ॠषभ रस्तोगी,
अचल यादव, राजेश सिंह, अमित
चोपड़ा, अमन यादव, ऋषभ केसरी
आदि आ गए। सीसीटीवी फुटेज
देखा गया तो पता चला कि चोरों ने
पहले दुकान के बाहर ट्रक खड़ी की,
ताकि किसी की नजर उन पर न पड़े।
इसके बाद ताला तोड़ने लगे। काफी
प्रयास के बाद भी ताला नहीं टूटा तो
वह भाग निकले। कोतवाली पुलिस
सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों
की तलाश में लगी है।