Sunday, December 22Ujala LIve News
Shadow

कार्यालय, एनाटोमी विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को 93 वीं देह प्राप्त हुई 

Ujala Live

कार्यालय, एनाटोमी विभाग, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को 93 वीं देह प्राप्त हुई 

प्रयागराज
देहदान अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग
को 93 वा देहदान प्राप्त हुआ। पिछले 15 दिनों में यह तीसरा देहदान था जो इस महान कार्य हेतु
मेडिकल कॉलेज द्वारा चलाये जा रहे अभियान के प्रति प्रयागराज की जनता की जागरूपता एवं
सामाजिक सेवा हेतु उसकी सहभागिता का द्योतक है। स्वर्गीय प्रभावती देवी जी जिन्होंने अपने पति श्री
हरिभान सिंह जी का अनुसरण करते हुए, मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के देहदान अभियान के
अंतर्गत 2024 में मृत्युपरांत देहदान हेतु संकल्प पत्र भरा था, ने आज प्रातः लगभग 4:00 बजे 83 वर्ष की
आयु में अंतिम स्वाश ली। उनकी मृत्यु की सूचना उनके पति श्री हरिभान सिंह जी ने मोतीलाल नेहरु
मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग के प्रमुख डॉ बादल सिंह को दी। हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट डॉ ए.के.
सिंह जी के निर्देश पर डॉ बादल सिंह ने प्रातः 10:00 बजे शववाहन के साथ डॉ गौरव और डॉ उत्कर्ष
को स्वर्गीय प्रभावती देवी जी के घर 50 प्रज्ञा भवन, बसंत विहार कॉलोनी, झुंसी, प्रयागराज भेजा ।
तत्पश्चात पूरे सम्मान के साथ मृत शरीर को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहाँ डॉ बादल सिंह के साथ
सभी जूनियर डॉक्टर्स एवं छात्रों ने यथोचित सम्मान पूर्वक देहदान स्वीकार किया ।
स्वर्गीय प्रभावती देवी के पति श्री हरिभान सिंह जी ने भी 2022 में मृत्युपरांत देहदान हेतु संकल्प
पत्र भरा है जो ए०जी० ऑफिस के सीनियर ऑडिटर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। स्वर्गीय प्रभावती देवी
न सिर्फ अपने गृहणी होने के कर्तव्यों का यथोचित पालन किया, अपितु मृत्यु उपरांत भी देहदान से
समाजसेवा की अभूतपूर्व मिसाल प्रस्तुत की है। उनके इस महादान के प्रति पूरा मेडिकल कॉलेज
परिवार कृतज्ञ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें