डांस आडिशन में ग्रैंड फिनाले का पास लेने के लिए बच्चों में धूम
प्रयागराज.आठावे चरण के डांस आडिशन में ग्रैंड फिनाले का पास अर्जित करने हेतु अखिल भारतिय युवा खत्री समाज के द्वारा ऑडिशन विस्डम कांवेंट(प्ले स्कूल) कल्याणी देवी पर आयोजित हुआ कार्यक्रम में टैगोर पब्लिक स्कूल, महर्षि पतंजलि स्कूल,
Smc जूनियर – सीनियर, गल्सहाई स्कूल,खेलगांव पब्लिक स्कूल,वाईएमसीए स्कूल,बचपन प्ले स्कूल, के अतरिक्त विभिन स्कूलों के बच्चो ने मेहदी,निबंध,कला,सुई तागा बटन के अतरिक्त डांस का भी ऑडिशन दिया,
आज के कार्यक्रम में करीब 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे से 25 बच्चों को ग्रैंड फिनाले में जाने का मौका उपस्थित जजों के निर्णय देने के उपरांत मिला,
राजर्षी पुरूषोत्तम दास टंडन जी की जयंती 1 अगस्त को लाजपत शिशु बिहार कल्याणी देवी पर होगी,जिसमे मुख्यअतिथि के रूप में न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव होगे,
यह दिव्य वा भव्य
आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण बहल जी के मार्ग दर्शन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद जी टंडन(पप्पन जी),, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश सिडाना(बिट्टू भैया) श्रीमती गार्गी खन्ना मैम,डा नीता सेठ,श्रीमती सुधा मेहरोत्रा,
मनीष कपूर टीवी बेबसिरीज
(एक्टर) ,विपुल मेहरोत्रा,श्रीमती दर्शिका मेहरोत्रा,श्रीमति रीता श्रीवास्तव,श्रीमती लता श्रद्धा उपाध्याय,सुभी मैम,
मनी मेहरा,अरविंद चोपड़ा, डोमस कलर इंडिया के श्री विश्वजीत बनर्जी,आदि ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।