सेना ने कमाल कर दिखाया रिकार्ड्स बुकों में लिखा जाएगा कीर्तिमान
रिपोर्ट उमा शंकर मिश्रा
कारगिल. हमारे देश के जवानों ने हमारा सीना एक बार एक बार फिर चौड़ा कर दिया है. इस बार सेवा के जवानों ने बंदूक से नहीं बल्कि बाइक से हमारा सीना चौड़ा किया है. सेना के जवानों ने रिकार्ड समय और रिकार्ड ऊँचाई पर पहुँच कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. इस विश्व कीर्तिमान के लिए लिम्का बुक, एशिया बुक, बेस्ट ऑफ इण्डिया रिकार्डस और इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा.29 जुलाई 2024 को प्रातः 6:15 बजे, ड्रास सेक्टर, करगिल में सिग्नल कोर के Daredevils द्वारा एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया, जो करगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए था।
यह विश्व रिकॉर्ड ‘मानव पिरामिड द्वारा सबसे लंबी दूरी’ के तहत बनाया गया, जिसमें 31 Daredevils ने 7 मोटरसाइकिलों पर 5 किलोमीटर की दूरी तय की, जो 10800 फीट की ऊंचाई पर 15 मिनट में पूरा किया। यह रिकॉर्ड सिग्नल कोर की Daredevils टीम द्वारा भारतीय सेना के सहयोग से बनाया गया। ब्रिगेडियर अमन बैंस, चीफ सिग्नल ऑफिसर, 14 कोर, उत्तरी कमान ने करगिल युद्ध स्मारक, ड्रास में टीम के विश्व रिकॉर्ड का समापन ध्वज दिखाकर किया।