Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० फाफामऊ, प्रयागराज में हुआ फूलपुर सांसद का सम्मान

Ujala Live

विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० फाफामऊ, प्रयागराज में हुआ फूलपुर सांसद का सम्मान

रिपोर्ट कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज, फाफामऊ.विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० फाफामऊ, प्रयागराज के
प्रांगण में नव निवार्चित सांसद प्रवीण पटेल का अभिनंदन व स्वागत किया गया। प्रयागराज के फूलपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रवीण पटेल व डा० बिन्दू विश्वकर्मा, डायरेक्टर विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० तथा डा० विनीता विश्वकर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्स व डायरेक्टर विनीता फार्मेसी कालेज एण्ड रिसर्च आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभआरभं किया।

विशिष्ठ अतिथियों में शशांक मिश्रा, ब्लाक प्रमुख बहरिया,उपेन्द्र सिंह, डायरेक्टर कॉपरेटिव बैंक उत्तर प्रदेश, संजय तिवारी भारतीय जनता पार्टी मंण्डल अध्यक्ष, बाबू लाल भवरा भारती जनता पार्टी, संजय पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य, द्वारिका प्रसाद मौर्या ग्राम प्रधान गाराापुर उर्फ पुरुषोत्तमपुर प्रयागराज, श्याम सुन्दर सिंह पटेल समाज सेवक, श्याम बाबू गुप्ता सभासद फाफामऊ तथा समस्त भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० के डायरेक्टर डा० बिन्दू विश्वकर्मा ने सांसद प्रवीण पटेल को विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० में आने पर बधाई दी तथा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न व राम दरबार की छवि देकर सम्मानित किया।

डा० बिन्दू विश्वकर्मा ने सांसद से अनुरोध किया कि संसद में प्रयागराज में एक एम्स की स्थापना की बात कही.एम्स के विषय पर सभी ने चर्चा की,ताकि गंभीर बीमारी वाले मरीजों को दिल्ली न जाकर प्रयागराज में ही सारी सुविधायें उपलब्ध हो सके।

सांसद ने डा० बिन्दू विश्वकर्मा के अनुरोध को संसद में रखने का वादा किया तथा फूलपुर संसदीय क्षेत्र में चौमुखी विकास का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर विनीता हॉस्पिटल प्रा० लि० के समस्त डाक्टर, कर्मचारी गण व रामनिहोरा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल्स की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण व छात्र और छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें