Tuesday, September 17Ujala LIve News
Shadow

सी एम पी कॉलेज में हुआ पुरा छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन

Ujala Live

सी एम पी कॉलेज में हुआ पुरा छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन

 

प्रयागराज.चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विकास और आगामी परियोजनाओं की रूप रेखा से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के. पी. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के उन्नति में सभी को सहभागी बनने का आह्वान किया।


तदुपरांत एलुमनी एसोसिएशन सी. एम. पी. कॉलेज के अध्यक्ष एवं 1956 बैच के स्नातक प्रो. के के भूटानी ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन से जुड़े स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि सी. एम.पी. महाविद्यालय ने ही उनके उतरोतर विकास का मार्ग प्रशस्त किया।


मुख्य अतिथि जस्टिस रजनीश कुमार गुप्ता, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद,
ने अपने महाविद्यालय में बिताए गए दिनों को याद किया l
गेस्ट ऑफ ऑनर जस्टिस सुरेन्द्र सिंह, पूर्व, जज, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने अपने समय को याद करते हुए 1980 के दशक के महाविद्यालय के परिस्तिथियों को रखा, छात्र और महाविद्यालय के विकास में स्पोर्ट्स की भूमिका को रेखांकित किया।


प्रो. राम किशोर शास्त्री, संस्कृत विभाग, इलाहाबाद ने कहा की मैं जो भी आज हूं उसका पूरा श्रेय महाविद्यालय को जाता है। उन्होंने तत्कालीन छात्र राजनीति में महाविद्यालय की भूमिका को याद करते हुए कहा कि महाविद्यालय, इलाहाबाद के छात्र राजनीति का केंद्र हुआ करता था। वरिष्ठ एडवोकेट विद्या भूषण उपाध्याय, छात्र संघ, सी. एम. पी. के प्रथम अध्यक्ष ,1962 ने अपने समय को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने छात्र- शिक्षक संबंध को पारिवारिक बनाने पर जोड़ दिया।


डॉ. प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य, सी एम पी, कॉलेज,प्रो. रविन्द्र धर, पदार्थ विज्ञान, इलाहाबाद विश्वविद्याल, प्रो. प्रकाश सिन्हा, प्राचीन इतिहास विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रो . संदीप मल्होत्रा, प्राणी विज्ञान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय मशहूर कवि श्लेष गौतम ने भी अपने स्मृतियों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान


पुरा छात्रों को प्राचार्य के द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वार एलुमनी से जुड़े स्मृति को सहजने की लिए एक एलुमनी गैलरी का उदघाटन किया गया। ज्ञात हो कि सी. एम. पी. महाविद्यालय की स्थापना सन 1950 में हुआ था और महाविद्यालय सत्र 2024-2025 को हीरक जयंती के रूप में मना रहा है। पुरा छात्र सम्मेलन में 1956 तक के विद्यार्थी शामिल हुए।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र श्रीवास्तव, महासचिव, सी एम पी कॉलेज एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. ऋतु रघुवंशी ने किया।
इस मौक़े पर सौ से ज्यादा पूर्व छात्र , महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. विशाल श्रीवास्तव एवं डॉ. रमेश भारती , रत्नेश दीक्षित का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें