Tuesday, January 28Ujala LIve News
Shadow

“सच्ची दोस्ती का मतलब है एक दूसरे को समझना , सराहना देना और एक दूसरे के लिये हमेशा खड़े रहना | ” -अज्ञात 

Ujala Live

“सच्ची दोस्ती का मतलब है एक दूसरे को समझना , सराहना देना और एक दूसरे के लिये हमेशा खड़े रहना | ”
-अज्ञात 

प्रयागराज.संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज में नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा के स्वागत एवं रेव० फादर थॉमस कुमार के विदाई समारोह एवं जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया | इस समारोह का आयोजन प्रयागराज के जाने-माने पूर्व छात्र संगठन, ‘ओल्ड बॉयज एसोसिएशन ’ द्वारा किया गया , जो कि आठ दशकों से भी अधिक समय से अपने अस्तित्व में है | यह एसोसिएशन संत जोसेफ कॉलेज प्रयागराज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं संत थॉमस स्कूल, किदवई नगर, कानपुर के वर्तमान प्रधानाचार्य रेव० फादर थॉमस कुमार के सफल नेतृत्व में एक रजिस्टर्ड संगठन बना |


इस संगठन की कोर कमीटी में रेव० फादर थॉमस कुमार , हेडमास्टर रेव० फादर मेल्विन पेस , मुख्य समन्वयक और ओ० बी० ए० स्टाफ़ सदस्य (1987 बैच ) ज्योति दुबे , ओ० बी० ए० स्टाफ सदस्य (1997 बैच) डॉ० विष्णु देब, डॉ० एस० पी० मिश्रा (ओ० बी० ए० 1973 बैच), डॉ० राकेश राज (ओ० बी० ए० 1976 बैच), सी० ए० श्री विनायक टंडन (ओ० बी० ए० 1981 बैच) अथवा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा (ओ० बी० ए० 1984 बैच ) शामिल हैं |


इस संगठन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष डॉ० प्रबल निओगी (1982 बैच), महासचिव श्री पियूष टंडन (1983 बैच), संयुक्त सचिव श्री अक्षत कपूर (1993 बैच) और  अभिषेक वर्मा (2014 बैच) अथवा कोषाध्यक्ष  संजय खंदुजा (1983 बैच) शामिल हैं | इस संगठन में अपनी अलग छाप छोड़ने वालों में विरेन्द्र सागर (1962 बैच ) , न्यायमूर्ति  विनीत सरन , ग्रुप कप्तान अच्युत कुमार (1971 बैच), न्यायमूर्ति  तरुण अग्रवाल (1972 बैच) , बादल चैटर्जी , न्यायमूर्ति विक्रम सेठी (1981 बैच) और मोहन सेठी शामिल हैं | संगठन के पूर्व पदाधिकारी हैं अध्यक्ष स्वर्गीय कर्नल गुरमीत सिंह , महासचिव न्यायमूर्ति विक्रम नाथ , संयुक्त सचिव संजीव सिंह तथा कोषाध्यक्ष सी० के० पाठक |
कार्यक्रम के संचालक वरुण अगरवाल ने मुख्य अतिथि बिशप मोस्ट रेव० फादर लुइस मस्कारेंहंस , पूर्व प्रधानाचार्य रेव० फादर थॉमस कुमार तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया जिसके बाद श्री जस्टिन मसीह ने कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से किया |
जिसके बाद मुख्य अतिथि को डॉ० विष्णु देब , रेव० फादर थॉमस कुमार , रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा , श्री अक्षत कुमार और श्री सतविंदर सिंह ने पुष्पगुच्छ भेट किया |
श्री सौरभ पुरी (1994 बैच) ने रेव० फादर थॉमस कुमार का परिचय देते हुए उनकी बहुमुखी व्यक्तित्व , व्यापक मानवतावाद एवं निःस्वार्थ गतिविधियों के बारे में बताया | उन्होंने फादर थॉमस कुमार का धन्यवाद किया कि उन्होंने ओ० बी० ए० को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और उन्होंने कॉलेज के नए नेतृत्व में अपना विश्वास व्यक्त किया | जिसके बाद ओ० बी० ए० के पूर्व कोषाध्यक्ष सी० के० पाठक ने रेव० फादर थॉमस कुमार को स्मृति चिन्ह प्रदान किया |
चंदन शर्मा (1996 बैच) ने रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा का परिचय दिया और बताया कि वह एक गतिशील प्रशासक , एक दूरदर्शी नेता तथा एक अनुभवी शिक्षक हैं | उन्होंने फादर सिल्वा का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वाशन दिया कि ओ० बी० ए० इसी तरह ऊँचाइयों को छूता रहेगा | जिसके बाद पूर्व सचिव संजीव सिंह ने रेव० फादर वाल्टर डी सिल्वा को उपहार भेट किया |
अभिषेक वर्मा ने रोमन कैथोलिक डायोसीज के बिशप मोस्ट रेव० फादर लुइस मस्कारेंहंस का स्वागत किया | जिसके बाद बिशप लुइस ने सभा को संबोधित करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया | उन्होंने सभी से कहा कि वे सब हमेशा कॉलेज के आदर्श वाक्य के लिये सच्चाई व्यक्त करें | उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस कॉलेज को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान दें और इस कॉलेज को अपना दूसरा घर समझें | जिसके बाद सुधीर कुमार गुप्ता (1971 बैच) ने उनको एक भेंट प्रदान की |

कार्यक्रम में कक्षा 6 के श्रीधर पुरी ने एक बहुत ही मधुर बांसुरी प्रदर्शन किया जिसके कारण संपूर्ण हॉल तालियों की गड़ – गड़ाहट से गूंज उठा।

जिसके बाद पियूष टंडन ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया ।

तदोपरांत जनरल बॉडी मीटिंग का आरंभ हुआ जिसने इस कार्यक्रम का समापन किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें