56 स्कूलों के लगभग 27,000 विद्यार्थियों ने दी आखिल भारतीय युवा खत्री समाज के कार्यक्रम में प्रस्तुतियाँ
प्रयागराज.आखिल भारतीय युवा खत्री समाज को अत्यंत गर्व और हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हमारे द्वारा आयोजित ग्रैंड फिनाले का दिव्य और भव्य आयोजन सफलता की नई ऊँचाइयों को छूने में सफल रहा।
जिसमे हमारे मुख्यतिथि नयायमूर्ति शेखर कुमार यादव,अतिथि डा अंकिता जयसवाल प्रसिद्ध डरमेतो लॉजिस्ट रही,
उन ऐतिहासिक दिनो ने 56 स्कूलों के लगभग 27,000 विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन को मान्यता दी, और यह उनके अदम्य समर्पण की प्रतीक बन गई। यह अवसर न केवल उनकी मेहनत की सराहना का था, बल्कि उनके भविष्य के लिए नई ऊर्जा और दिशा का संचार भी करता है।
मैं व्यक्तिगत रूप से और अपनी संस्था, अखिल भारतीय युवा खत्री समाज की लोकसेवक मंडल के अध्यक्ष श्री राज कुमार चोपड़ा जी, श्रीमती कांता चोपड़ा जी, स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ सारे माननीय प्रबंधकों, आदरणीय प्रधानाचार्यों, शिक्षिकाओं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, और विशेष रूप से सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ। उनके सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह भव्य इवेंट संभव नहीं हो पाता।
आभार कृष्ण बहल के साथ साथ ऑर्डिनेटर टीम के सभी सदस्य ब्रजेश सिडाना प्रदेश अध्यक्ष,मनीष कपूर,डॉ.नीता सेठ,श्रीमती शोभा दरबारी,श्रीमती नीलम बहल,श्रीमती रीता श्रीवास्तव,श्रीमती निशा कौशल,श्रीमती शिवानी जयसवाल,दर्शीका मेहरोत्रा ,श्रीमती मंजूषा सिंह,शुभी सिंह,श्रीमती नेहा कक्ड़ मनी मेहरा, विपुल मेहरोत्रा, अभय मेहरोत्रा जिनके माध्यम से एक स्कूल को सिलाई मशीन व Uv Ro प्रदान किया गया,नीरज टंडन, लाइट और साउंड टीम,और हमारी सोशल मीडिया टीम की Cs अंकिता चड्ढा – जिन्होंने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर कार्यक्रम की पूरी गतिविधियों की फोटोज, वीडियो, व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर नियमित अपडेट की, अर्चना पांडे जी (गौरी पटशाला इंटर कॉलेज की संगीत विभाग की अध्यक्ष,
दीपिका भोला (आर्य कन्या समूह की जूरी समिति की सदस्य),मनीष कपूर जी,टीवी और वेब सीरीज अभिनेता को, डॉ. सरोज ढींगरा,श्रीमती डा मीनाक्षी मिश्रा, श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जी प्रयाग संगीत समिति से, श्रीमती उर्वशी जैटली को उनका विशेष धन्यवाद। साथ ही उत्तरप्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य भी है उनका विशेष रूप से साधुवाद,
हम इस यात्रा की सफलता के साथ-साथ भविष्य में भी इसी तरह के उत्कृष्ट कार्यों की उम्मीद करते हैं।