पूनम संत महिला एवं विकास समिति ने कोलकाता काण्ड के अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की
प्रयागराज पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा धरना चौराहा से सुभाष चौराहा,सिविल लाइंस प्रयागराज में कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में इंसाफ और न्याय मांगने को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं कैंडल मार्च निकाला गया।
इस प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संस्था के पदाधिकारी,सदस्यों एवं सम्मानित नागरिकगण शामिल हो कर विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का कार्य किया।
यह एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया,जिसमें कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनिंग लेडी डॉक्टर के साथ रेप और उनकी निर्मम हत्या के विरोध में किया गया । संस्था की अध्यक्ष पूनम संत ने कहा की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। दोषियों को सजा देने के लिए एक न्यायिक खंडपीठ का गठन हो जिसके द्वारा दोषियों को बिना विलंब किए फांसी की सजा देने का कार्य किया जाए।
ऐसे घृणित कार्य के लिए अदालतों के चक्कर काटने से समाज में व्याप्त कुरीतियों का अंत असंभव है।संस्था द्वारा इस प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी ने यह मांग रखी कि इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उनको फांसी की सजा ही दी जाए। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आह्वाहन एवम मांग किया की केंद्र सरकार एवं राज्यों की सभी सरकार डॉक्टरों को उचित सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए खास तौर पर महिला डॉक्टर को जिससे वह देश सेवा को और अच्छे तरीके से कर पाए और आने वाले समय में ऐसी कोई भी घटना कभी घटित ना हो सके।
इस कैंडल मार्च में अभिषेक संत, कामिनी जैन,मधुलिका सिंह,श्रृष्टि कुमारी,रजनी रस्तोगी,प्रिया अग्रवाल,प्रीती शर्मा,अंजना बनर्जी,शबनम, डॉ सपना सिंह,डॉ सबिता अग्रवाल, डॉ बी बी अग्रवाल, फरीदा परवीन,सीमा देवी,ज्योति,रीना, सन्नो देवी, रती आर्या,ममता, बीना,आदि बड़ी संख्या में महिलाओं और उपस्थित जनों ने अपना शांतिपूर्ण आक्रोश दर्ज कराया।